हिंदू संगठन ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका, बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति को लिखा खून से पत्र

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 01:33 PM

hindu organization burnt mamata banerjee effigy in charkhi dadri news

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। हिंदू संगठनों ने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा तो उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। हिंदू संगठनों ने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा तो उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने दादरी की सड़कों पर उतरते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला। साथ ही ममता बनर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बखाश्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई।

बता दें कि चरखी दादरी के रोज गार्डन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट हुए। उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा और प्रदर्शन करते हुए दादरी के बाजारों से होकर परशुराम चौक पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार मामले में ममता बनर्जी सरकार पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया। विश्व हिंदू परिषद प्रधान रोशनी देवी व बजरंग दल के संयोजक अमित गोपालवास की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बमाल हिंसा की जांच एनआईए से करवाने, दोषियों को अविलंब दंडित करने की मांग उठाई। 

हिन्दू संगठनों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, वहां की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में देने, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित करने सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!