Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Feb, 2023 03:42 PM

शहर में झज्जर रोड पर करौंथा गांव के पास बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
रोहतक: शहर में झज्जर रोड पर करौंथा गांव के पास बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान झज्जर के सेरिया गांव ऋषिपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है। छानबीन के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि नेहरू कॉलोनी निवासी नीरज वीरवार को अपने जीजा के भाई ऋषिपाल के साथ रोहतक से झज्जर जा रहा था। इस दौरान जब वह करौंथा गांव की डिग्गी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसके स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)