अब पंचायतें AI की मदद से तैयार करेंगी विकास का खाका, हाईटैक सरपंच ने शुरू किया अभियान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 12:54 PM

hi tech panchayat sunil jaglan start campaign to create ai panchayat

भारत की पहली हाईटेक पंचायत के संस्थापक एवं ग्राम एसोसिएशन ऑफ भारत के अध्यक्ष सुनील जागलान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अब पंचायतों तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया है। एआई के माध्यम से ग्राम पंचायतें अब जहां अपने गांव के विकास का खाका तैयार कर सकेंगी।

जींद। देश में एआई के इस्तेमाल और भविष्य को लेकर जहां एक बहस छिड़ी हुई है। वहीं भारत की पहली हाईटेक पंचायत के संस्थापक एवं ग्राम एसोसिएशन ऑफ भारत के अध्यक्ष सुनील जागलान ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को अब पंचायतों तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया है। एआई के माध्यम से ग्राम पंचायतें अब जहां अपने गांव के विकास का खाका तैयार कर सकेंगी वहीं गांवों में होने वाली साइबर ठगी के प्रति भी जागरूकता फैलाने में पंचायतें अहम भूमिका निभाएंगी। सुनील जागलान स्वंय भी कम्प्यूटर साईंस से स्नातक हैं।

PunjabKesari

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान इससे पहले देश के कई राज्यों में महिला पंचायतों का आयोजन कर चुके हैं। वहीं, जींद जिले के गांव बीबीपुर को देश की पहली मॉडल पंचायत बना चुके हैं। जागलान अब एआई फ्रैंडली पंचायत बनाने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं। जागलान के अनुसार ग्राम पंचायत की कार्यवाही लिखने, डॉक्यूमेंटेशन करने, फाइल करने, सीएसआर के लिए पहुंच हासिल करने और जीपीडीपी का प्लान बनाने में एआई की भूमिका अहम है । 

PunjabKesari

इन राज्यों में हो चुका है एआई फ्रेंडली ग्राम पंचायत बनाने का काम 

सुनील जागलान ने बताया कि एआई का युग आ चुका है और हमें इसके सकारात्मक प्रयोग से बेहतर दुनिया बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। भारत में आज भी लगभग 65 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है, और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2030 को प्राप्त करने के लिए एआई एक महत्वपूर्ण टूल हो सकता है। जागलान ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश की कुछ पंचायतों में एआई फ्रेंडली ग्राम पंचायत बनाने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि एआई के इस्तेमाल से सरपंच अपने गांव की व्यवस्थित विकास योजनाएं बना सकते हैं। तकनीकी  का अगर सकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया जाए तो वह बेहतर साबित हो सकती है। पंचायतें देश की पहली सरकार होती है का अगर इसकी शुरूआत यहां से की जाए तो गांव स्तर पर एआई क्रांति लाई जा सकती है।

PunjabKesari

सुनील जागलान ने कहा कि बताया कि उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट के माध्यम विकसित भारत 2047 बनाने के लिए  गॉंवो को गोद लेकर कार्य किया जा रहा है जहॉं पर पंचायतों को पहले हमने डिजिटिल विलेज बनाया व अब एआई का प्रयोग करना सिखा रहे हैं । हम पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार को भी इसका प्रपोज़ल भेजेंगे । 

ये भी पढ़ें ः-

Yamunanagar में ताबड़तोड़ फायरिंग: GYM से बाहर निकले युवकों पर हमला, 2 की मौत 

जींद जिले के बीबीपुर गांव के सरपंच रहे हैं  सुनील जागलान

गौरतलब है कि सुनील जागलान हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव के सरपंच रहे हैं और उन्होंने देश को पहली महिला हितैषी एवं बाल हितैषी और डिजिटिल पंचायत दी है। उनको दो बार राष्ट्रीय पुरूस्कार भी मिले हैं तथा उनके पंचायती राज पर किए गए कार्य पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म सनराईज  को भी दो राष्ट्रीय फिल्म फ़ेयर पुरस्कार मिले हैं व यह हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी दिखाई गई है । उनके पंचायत कार्यों पर ए विलेज नेम्ड बीबीपुर का पाठ आठवीं कक्षा में पढ़ाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ बार उनकी तारीफ़ कर चुके है। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा की थी। सुनील जागलान एक दशक से देश भर में पंचायती राज सशक्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!