सिरसा: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से पकड़ी 10 लाख रुपये की हेरोइन

Edited By Isha, Updated: 03 Feb, 2024 04:20 PM

heroin worth rs 10 lakh seized from women s polytechnic college

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से एक युवक को 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सिरसा : महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से एक युवक को 10 लाख रुपये कीमत की 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सीआईए सिरसा की टीम एएसआई बजरंग के नेतृत्व में बुधवार रात को सिरसा शहर इलाके में गश्त कर रही थी। सीआईए की टीम जब महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंची ता नहर पुलिया पर एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। तरनतारन का रहने वाला है पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से  हेरोइन मिली। 


सीआईए ने पूछताछ की तो युवक की पहचान राजबीर सिंह उर्फ राजू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी चौभाल जिला तरनतारन पंजाब के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये हेरोइन विजय सिंह निवासी अमृतसर से खरीदकर लाया था। जांच अधिकारी एएसआई बजरंग का कहना है कि आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस कोर्ट से आरोपी का पुलिस रिमांड मांगेगी। रिमांड अवधि में आरोपी राजबीर के नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। सीआईए ये भी पता लगाएगी कि राजबीर सिरसा में किस शख्स को हेरोइन की सप्लाई करने वाला था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!