Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2025 09:59 PM

शाहाबाद के जलेबी पुल पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक निजी स्कूल बस और कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित रहे।
शाहाबाद (राजेश नावल्टी) : शाहाबाद के जलेबी पुल पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक निजी स्कूल बस और कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस के अनुसार किसी बच्चे को चोट नहीं आई और स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को सकुशल घर भेज दिया।
कार चालक उमेश गर्ग ने आरोप लगाया कि इस्माईलाबाद से लौटते समय स्कूल बस तेज गति में गलत दिशा से आ रही थी और बिना हॉर्न या इंडिकेटर दिए टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि स्कूल बस चालक बच्चों की जान जोखिम में डालकर लापरवाही से वाहन चला रहा था। उमेश के अनुसार, दुर्घटना के बाद भी स्कूल स्टाफ अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और उनका दावा है कि बस सही दिशा में आ रही थी।
वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि उनका चालक कई वर्षों से बस चला रहा है और वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी यही कह रहे हैं कि बस चालक की कोई चूक नहीं थी। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है, पहले उन्हें घर भेजा गया और अब नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)