HCS की बेटी ने CLAT में हांसिल की 46वीं रैंक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने किया सम्मान

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Dec, 2025 09:12 PM

hcs daughter passed clat with 46 rank

श्री शीतला माता मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार की बेटी जीनल ने कलेट में इंडिया लेवल पर 46वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के सम्मान में गुरुग्राम की मेयर राजरानी तिलक राज मल्होत्रा सहित एक दर्जन सामाजिक संस्थाओं और निगम पार्षदों ने...

गुड़गांव, (ब्यूरो): श्री शीतला माता मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार की बेटी जीनल ने कलेट में इंडिया लेवल पर 46वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के सम्मान में गुरुग्राम की मेयर राजरानी तिलक राज मल्होत्रा सहित एक दर्जन सामाजिक संस्थाओं और निगम पार्षदों ने जीनल को सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं ने जीनल की सफलता पर उन्हें फूल मालाओं और शुभकामनाओं से सम्मानित किया। जीनल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रजनी देवी एवं सुमित कुमार, दादा-दादी और गुरुजन को दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत और लगन से ही बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। जीनल ने विशेष रूप से अपने सहपाठियों को आह्वान किया कि वे पढ़ाई में कभी कमी न करें और खेल-कूद के साथ संतुलन बनाए रखें, क्योंकि खेल और पढ़ाई दोनों ही जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

बेटियों को आगे बढ़ना चाहिए : सुमित कुमार

जीनल के पिता सुमित कुमार ने कहा कि सभी बेटियों को पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहिए और उनका सम्मान बढ़ाना परिवार और समाज की साझा जिम्मेदारी है। एक पिता के रूप में यह सबसे बड़ी खुशी है जब उनके बच्चे उनसे आगे बढ़कर समाज और देश में योगदान करते हैं। वहीं, जीनल की माता रजनी देवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन दिया ताकि वह न केवल व्यक्तिगत रूप से सफल हो, बल्कि भविष्य में देश की सेवा एक न्यायाधीश के रूप में कर सके।

 

जीनल ने बढ़ाया गुरुग्राम का गौरव : मेयर

सम्मान समारोह में मेयर राजरानी तिलक राज मल्होत्रा ने जीनल की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि हमारी होनहार बेटियां किसी से कम नहीं हैं। जीनल ने कलेट में 46वीं रैंक हासिल कर गुरुग्राम का गौरव बढ़ाया है। जीनल को बधाई देने वालों में पूर्व डिप्टी मेयर परविंदर कटारिया, शीतला माता के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा, निगम पार्षद रेखा सैनी, पार्षद पवन सैनी, पार्षद प्रथम वशिष्ठ, पार्षद आशीष गुप्ता, पार्षद अनूप सिंह, पार्षद सोनिया यादव, पार्षद सारिका प्रशांत भारद्वाज, पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान, हरिओम भारद्वाज, अरुण शर्मा, देवानंद शास्त्री, राकेश शुक्ला शास्त्री, हनुमत प्रसाद शर्मा, जुगल किशोर, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

 

इन संस्थाओं ने किया सम्मानित

जीनल को इस उपलब्धि पर ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा, गुड़गांव विकास मंच के उपाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया सहित फाउंडेशन से रितु कटारिया, स्वास्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट अध्यक्ष कपिल सलूजा, शशि देशवाल, पुलिस रोटी बैंक के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भारद्वाज, राजकुमार राव, शीतला जल सेवा समिति अध्यक्ष नरेंद्र कटारिया, शीतल सेवादल अध्यक्ष अमरजीत कटारिया, गुंजन सिंह, ब्राह्मण विकास परिषद अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा आदि शामिल रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!