हरियाणवी छोरे ने बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अमेरिका को पछाड़ा, जीता Bronze...मां SHO, पिता हैं इंस्पेक्टर

Edited By Isha, Updated: 03 Nov, 2024 08:35 AM

haryanvi boxer sumit defeated america in boxing championship under 19

अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा के बॉक्सर ने मेजबान देश अमेरिका के खिलाड़ी को हराया। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पानीपत: अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा के बॉक्सर ने मेजबान देश अमेरिका के खिलाड़ी को हराया। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

चैम्पियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया। पहले मैच में ही सुमित ने जीत हासिल की।

2 देशों को हराकर जीत हासिल की
दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने एकतरफा जीत हासिल की। तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। यह मैच काफी करीबी रहा। कड़े मुकाबले में सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया,जिसमें सुमित ने 2 देशों को हराकर जीत हासिल की।


जुड़वा भाई विदेश में कर रहा पढ़ाई
सुमित का एक जुड़वा भाई भी है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया।  सुमित की उम्र 18 साल है। उनके पिता मुकेश कुमार CRPF में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल उनकी ड्यूटी हैदराबाद के एयरपोर्ट पर है। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं। उनकी मां रेखा रानी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वे फिलहाल पानीपत महिला थाने में SHO के पद पर तैनात हैं

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!