Haryana फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर टूटी, 15 फीट से ज्यादा लंबी आई दरार, 50 एकड़ खेतों में भरा पानी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Oct, 2025 11:19 AM

haryana weather fatehabad distributory canal broken 50 acres fields submerged

फतेहाबाद जिले के मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव धांगड़ के पास सोमवार तड़के करीब 4 बजे फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर अचानक टूट गई। इस घटना के चलते आसपास के करीब 50 एकड़ खेतों में पानी भर गया।

डेस्कः फतेहाबाद जिले के मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव धांगड़ के पास सोमवार तड़के करीब 4 बजे फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर अचानक टूट गई। इस घटना के चलते आसपास के करीब 50 एकड़ खेतों में पानी भर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभागीय अधिकारी दो मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत नहर को बांधने का कार्य शुरू किया।

15 फीट से ज्यादा की दरार, तेज बहाव में फैला पानी

जानकारी के अनुसार, नहर में बुर्जी नंबर-75 के पास करीब 15 फीट से ज्यादा लंबी दरार आ गई थी। तेज पानी के बहाव के कारण यह दरार तेजी से फैलती चली गई, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया। हालांकि, किसानों और अधिकारियों की तत्परता से करीब साढ़े तीन घंटे के भीतर दरार को दुरुस्त कर लिया गया।

मिट्‌टी की परत से किनारों को किया मजबूत – जेई

सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) दीपक कुमार और बेलदार सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे तक मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया। मौके पर दो बुलडोजर लगाकर नहर के किनारों पर मिट्‌टी की परत डालकर उन्हें मजबूत किया गया है। मरम्मत कार्य में 50 से अधिक किसानों ने भी सहयोग किया, जिनमें दलीप गोदारा, सुधीर, छोटेराम, राधेश्याम, छेलूराम, ओम प्रकाश, पृथ्वी गोदारा और रणसिंह काजला प्रमुख रूप से शामिल रहे।

दो दिन पहले सिद्धमुख ब्रांच नहर भी टूटी थी

गौरतलब है कि दो दिन पहले गांव गोरखपुर के पास डूमा पुल के नजदीक सिद्धमुख ब्रांच नहर भी टूट गई थी। उस समय नहर में करीब 40 फीट चौड़ी दरार आ गई थी, जिससे 500 एकड़ से ज्यादा फसलों में पानी भर गया था। कई ढाणियों में चार से पांच फीट तक जलभराव हो गया था। इस दरार को भरने में करीब 15 घंटे का समय लगा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!