Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 May, 2025 04:33 PM

टोहाना शहर पुलिस ने एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अभियान में खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है।
शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि एडीजीपी हिसार और एसपी फतेहाबाद के निर्देश पर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत सुबह के समय भी विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशा जिसके पर शिकंजा कसा जा सके। इंस्पेक्टर सिंह ने कहा कि वे हाल ही में मानव स्पोर्ट्स फाउंडेशन में खिलाड़ियों से मिले थे और नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया, अब इन खिलाड़ियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में उच्च अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
संपत्ति की जाएगी जब्त- इंस्पेक्टर
उन्होनें कहा कि पुलिस नशा तस्करों को कड़ी सजा दिलाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि नशे को समाज से खत्म करने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक सहयोग भी जरूरी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जो व्यक्ति नशे की गर्त में चला गया है उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा जाता है जहां उनका बेहतर इलाज किया जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)