Edited By Manisha rana, Updated: 24 Mar, 2023 03:47 PM

यदि हौसले बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है ऐसा ही कर दिखाया रोहतक की दिव्यांग खिलाड़ी पूजा मोर ने। वह हर चुनौती का सामना कर खेलने के सपने ...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : यदि हौसले बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है ऐसा ही कर दिखाया रोहतक की दिव्यांग खिलाड़ी पूजा मोर ने। वह हर चुनौती का सामना कर खेलने के सपने को परवान चढ़ा रही हैं। पूजा ने महाराष्ट्र के शिवाजी छत्रपति स्टेडियम पुणे में आयोजित राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधत्व करते हुए मेडल जीते हैं। पूजा ने 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद में रजत पदक हासिल किया है।

बता दें कि इससे पहले भी पूजा लगातार पिछले दो साल से नेशनल चैंपियन बन चुकी है। साल 2021 में तीन स्वर्ण पदक और 2022 में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए है। पूजा मूलरूप से झज्जर के गांव रेढ़ूवास की रहने वाली है, लेकिन पिछले कई साल से रोहतक में परिवार के साथ रहकर रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में कोच आशीष छिकारा के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं। इससे पहले पूजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 400 मीटर दौड़ में ट्यूनिस, ट्यूनीशिया में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है। चार महीने बाद एशियन खेलों के लिए ट्रायल है। इसके लिए पूजा तैयारी कर रही है। पूजा का सपना है कि वह चीन में होने वाले एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)