Edited By Isha, Updated: 25 Nov, 2020 09:25 AM

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की संयुक्त बैठक आज जींद में सम्पन्न हुई। बैठक में तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल,नसीब जाखङ,आजाद गिल,पहल सिंह तंवर,जगदीप लाठर व दिनेश
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की संयुक्त बैठक आज जींद में सम्पन्न हुई। बैठक में तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल,नसीब जाखङ,आजाद गिल,पहल सिंह तंवर,जगदीप लाठर व दिनेश हुड्डा ने हिस्सा लिया।
बैठक में वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा करते हुए तथा कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए सर्वसम्मति से फैंसला लिया गया है कि ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार की निजीकरण व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर 2 घंटे चक्का जाम किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी पूर्ण हड़ताल करने की बजाय सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक जोरदार प्रदर्शन करेंगे।