यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अगस्त में इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने पहले चेक करें ये लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 06:26 PM

haryana rajasthan train route train cancelled see full list

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते अगस्त कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

डेस्कः हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते अगस्त कई ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक कर ले, ताकि स्टेशन आने पर आपको कोई परेशानी ना हो। 

रद्द की गई ट्रेनें

  • 29 अगस्त तक फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19619) और रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19622) 
  • 20 से 29 अगस्त तक भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस (14705) और ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस (14706)  अगस्त तक 
  • 20 से 29 अगस्त तक रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19620) और फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19621)
  • 20 से 29 अगस्त तक रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (19618) 
  • 20, 22, 23, 25, 26 और 28 अगस्त को मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617) (6 ट्रिप) 
  • 21, 24, 27 और 29 अगस्त को मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617)  
  • फुलेरा-रेवाड़ी के बीच आंशिक रूप से रद्द

इन ट्रेनों के बदले रूट

  • रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के बजाय रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेंगी।
  • 1 से 29 अगस्त तक दिल्ली-जैसलमेर (14087) और जैसलमेर-दिल्ली (14088) 
  • 13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस (22452)
  • 26 अगस्त को गोंडा-दौराई (अजमेर)

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!