Please, Thank You और Sorry बोलेगी हरियाणा पुलिस, DGP के आदेश, बोले- लोगों का बढ़ेगा विश्वास...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Oct, 2025 03:32 PM

haryana police say please thank you and sorry dgp op singh order

पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में डीजीपी ओपी सिंह ने आदेश दिए हैं कि पुलिसकर्मी अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी में कृपया, धन्यवाद और क्षमा करें जैसे शब्दों का...

डेस्कः हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जब से कार्यभार संभाला है, तब से लगाताक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक और संवेदनशील जगहों के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में डीजीपी ने दो सप्ताह में सभी बदहाल थाने-चौकियों की हालत सुधार कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओपी सिंह ने आदेश दिए हैं कि पुलिसकर्मी अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी में कृपया, धन्यवाद और क्षमा करें जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें। 

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना उनका प्रमुख ध्येय है। हरियाणा पुलिस 365 दिन और 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है। उन्होंने साथ में कहा कि किसी भी अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी की बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर अपराधी को कानून के अनुसार सलाखों के पीछे भेजा जाएगा लेकिन अगर कोई प्रतिकार करेगा तो उसे तुरंत और उचित जवाब मिलेगा।

हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से बदलेगीः डीजीपी 

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से बदलेगी। पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वयित और जनता के हित में काम करने वाली पुलिस के रूप में उभरना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा। डीजीपी का कहना है कि इन छोटे लेकिन असरदार शब्दों से पुलिस की छवि बेहतर होगी और जनता का भरोसा मजबूत बनेगा।

पुलिस को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना पड़ेगाः पुलिस महानिदेशक

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की अफवाह फैलाने वालों और पुलिस के विरोध में गलत जानकारी देने वालों पर नजर रखी जाए। ताकि  ऐसे लोगों को पुलिस गिरफ्त में ले सके और सूबे में शांति बनाई जा सके। इसेक अलावा उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी रोजाना सोशल मीडिया या टीवी के जरिए जनता से संवाद करें और उन्हें उनका भरोसा बना रहे। डीजीपी ने कहा कि सभी थाने और चौकियां मिलकर काम करें और आसपास के क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए साझा रणनीति बनाएं।

फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पुलिसिंग सीखें नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरः डीजीपी 

वहीं, डीजीपी ने हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक अर्शिंदर चावला को नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि वे फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पुलिसिंग सीखें। डीजीपी ने कहा कि विभाग पहले, सुविधा बाद में। संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर न जाएं। एसओ को छुट्टी से पहले आईजी को और एसपी को एजीजी (कानून व्यवस्था) को सूचित करना होगा। पुलिस का लक्ष्य है कि हर पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, जनता निडर रहे और हर थाना जनता के विश्वास का प्रतीक बने।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाएः DGP

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के कल्याण संबंधी निर्देश दिए कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाए। किसी काम में देरी न हो और हर 15 दिन में उनकी स्थिति की रिपोर्ट दी जाए। शहीदों के परिवारों के काम रुकने नहीं चाहिए।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!