हरियाणा-पंजाब के इस रूट पर सफर नहीं कर पाएंगे रेलयात्री, बंद हुई 12 पैसेंजर ट्रेनें

Edited By Shivam, Updated: 21 Aug, 2019 03:00 PM

haryana people will no longer be able to go punjab through this route

पंजाब जाने का प्लान बना रहे हों तो ये खबर आपके लिए है। आपको मौके पर कोई असुविधा न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप पंजाब के किसी शहर में वाया धुरी स्टेशन से ट्रेन की सवारी कर जाने की सोच रहे हैं, यह रूट छोड़ दीजिए क्योंकि...

टोहाना (सुशील सिंगल): अगर आप हरियाणा के किसी भी जिले के रहने वाले हैं और किसी कारण पंजाब जाने का प्लान बना रहे हों तो ये खबर आपके लिए है। आपको मौके पर कोई असुविधा न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप पंजाब के किसी शहर में वाया धुरी स्टेशन से ट्रेन की सवारी कर जाने की सोच रहे हैं, यह रूट छोड़ दीजिए क्योंकि इस रूट पर चलने वाली 12 पैसेंजर गाडिय़ां पांच दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी बंद: रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निम्रोल्लेखित 12 ट्रेनें 20 से 24 अगस्त तक बंद रहेगी। 
ट्रेन नं 54602 अमृतसर से हिसार पैसेंजर
ट्रेन नं 54603 हिसार से लुधियाना पैसेंजर
ट्रेन नं 54604-54605 लुधियाना-चूरू- लुधियाना पैसेंजर

ट्रेन नं 54606 लुधियाना से हिसार पैसेंजर
ट्रेन नं 54635 हिसार से लुधियाना पैसेंजर
ट्रेन नं 54636 लुधियाना से हिसार पैसेंजर

PunjabKesari, haryana

ट्रेन नं 54631 भिवानी से धूरी
ट्रेन नं 54632 धूरी से सिरसा पैसेंजर
ट्रेन नं 54633 सिरसा से लुधियाना

ट्रेन नं 54634 लुधियाना से भिवानी 
ट्रेन नं 54601 अमृतसर से हिसार पैसेंजर 

ट्रेनों के बंद होने कारण
पंजाब के धुरी रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण का कार्य होने के चलते लुधियाना-हिसार व जाखल रेलमार्ग के मध्य चलने वाली 12 रेलगाडिय़ों को 5 दिन के लिए बंद किया गया है। यह जानकारी स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर स्थित धूरी रेलवे जंक्शन पर प रेलवे विद्युतीकरण तथा इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंटरलॉकिंग के साथ कलर लाइटिंग सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते 12 गाडिय़ां बंद रहेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!