हरियाणा के इस जिले को मिलेगी नई पुलिस लाइन की सौगात, पुलिस कर्मियों को मिलेगी ये खास सुविधा

Edited By Isha, Updated: 28 Mar, 2025 01:31 PM

haryana new police line in this district of haryana

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में हांसी से BJP विधायक विनोद भयाणा ने पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर सवाल खड़ा किया था, तो उसके जवाब में संबंधित विभाग के मंत्री कृष्ण बेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि हांसी में जल्द ही पुलिस लाइन का निर्माण होगा।

हांसी: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में हांसी से BJP विधायक विनोद भयाणा ने पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर सवाल खड़ा किया था, तो उसके जवाब में संबंधित विभाग के मंत्री कृष्ण बेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि हांसी में जल्द ही पुलिस लाइन का निर्माण होगा। 

हांसी में ही रहने की सुविधा मिलेगी
बीजेपी विधायक विनोद भयाणा ने सवाल किया कि हांसी पुलिस जिला में उप पुलिस अधीक्षकों के 8 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां केवल 3 ही उप- पुलिस अधीक्षक तैनात है। इसके जवाब में मंत्री बेदी ने बताया कि इन खाली पदों पर उप- पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

 कृष्ण बेदी ने बताया कि पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 तथा अन्य अधिकारियों के लिए 341 आवासीय मकान बनेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुलिस अधीक्षक, उप- पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी हांसी में ही बैठेंगे।पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को हांसी में ही रहने की सुविधा मिलेगी। जिन कर्मचारियों के घर काफी दूर है, आवासीय मकान बनने का सबसे बड़ा फायदा उन्हीं को मिलेगा।

55 एकड़ 6 कनाल भूमि में होगा  निर्माण

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन का निर्माण 55 एकड़ 6 कनाल भूमि पर किया जाएगा। यह जमीन हरियाणा पुलिस विभाग को ट्रांसफर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर तैयार किए गए मास्टर प्लान को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। चालू वित्त वर्ष में ही पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!