Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2024 08:56 AM
दनौदा गांव में स्थित सर्वजातीय बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को देश की खाप पंचायतों का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने की।
नरवाना : दनौदा गांव में स्थित सर्वजातीय बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को देश की खाप पंचायतों का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने की। मंच संचालन ईश्वर नैन दनौदा ने किया। महासम्मेलन में पूरे उत्तर भारत की 300 खाप पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया। यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी।
महासम्मेलन में रघुबीर नैन ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त करवाना है। महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिन्दू मैरिज एक्ट में समाज की स्वस्थ मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्ट में प्रस्तावित लवमैरिज के संबंध में माता-पिता की सहमति रहे तथा लवमैरिज गांव तथा समगौत्र में न हो, ऐसा प्रावधान जरूरी है। इसके अलावा शादीशुदा होते हुए पुरुष व महिला के लिव इन रिलेशनशिप में रहने का नया प्रचलन चल रहा है, जो सभ्य समाज में उचित नहीं है। इस कानून को भी पूर्णतया समाप्त किया जाना चाहिए।
महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाने का है। समलैंगिकता पूरे समाज को शर्मसार करने वाली बात है इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए। इस मौके पर सर्वजातीय बिनैण खाप के उप-प्रधान एवं भगत सिंह, कालवन तपा के प्रधान फकीर चंद नैन, धमतान तपा के प्रधान प्रीतम सिंह, खाप के महामंत्री बलजीत फौजी, चहल खाप के प्रधान बलबीर सिंह, हुड्डा खाप के प्रधान जसवंत, महिला खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दहिया, जोधपुर राजस्थान से भंवर लाल, गुजरात से आनंदा नैन, दाड़न खाप के प्रधान सूरजभान, दूल खाप के प्रधान हरपाल सिंह, सूबे सिंह समैण, गायक के.डी. दनौदा, बिंदर दनौदा सहित काफी संख्या में विभिन्न खापों के प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)