Edited By Manisha rana, Updated: 12 Sep, 2024 12:42 PM
पहलवान विनेश फोगाट जिसने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा और उसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया। दरअसल, विनेश को समर्थन देने वाले लोगों का अब हुजूम लग रहा है जिसमें हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम से विधायक...
हरियाणा डेस्क : पहलवान विनेश फोगाट जिसने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा और उसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया। दरअसल, विनेश को समर्थन देने वाले लोगों का अब हुजूम लग रहा है जिसमें हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम से विधायक बलराज कुंडू भी शामिल है। कुंडू ने ऐलान किया है कि वह विनेश का पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे, उसके लिए उसे हर तरह की मदद करेंगे।
सबसे बड़ी बात ये है कि बलराज ने अपनी पत्नी को ही चुनाव लड़वाने से पीछे हटा दिया। कुछ समय पहले ही महम विधायक ने जुलाना से पत्नी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था लेकिन जैसे ही जुलाना से कांग्रेस ने विनेश को अपना उम्मीदवार बनाया, वैसे ही बलराज ने एक बड़ा फैसला ले लिया। प्रेस कांफ्रेंस कर बलराज ने ये स्पष्ट किया कि अब वो सिर्फ विनेश की चुनाव प्रचार में मदद करेंगे क्योंकि वो देश की बेटी है और उसके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि वह विनेश फोगाट का समर्थन करते हैं, ना कि कांग्रेस का समर्थन कर रहे है। बलराज कुंडू ने कहा कि वह तन मन धन से विनेश फोगाट का सहयोग करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)