बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट लाओ, 20 लाख पाओ

Edited By Shivam, Updated: 07 Mar, 2019 04:57 PM

haryana hindi news 20 lacs prize on 100 percent mark in board exam

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने घोषणा की है कि जो स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देगा, ऐसे स्कूलों को डी-प्लान के तहत विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की राशि जिला प्रशासन की ओर से दी जाएगी।...

फतेहाबाद (ब्यूरो) : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने घोषणा की है कि जो स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देगा, ऐसे स्कूलों को डी-प्लान के तहत विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की राशि जिला प्रशासन की ओर से दी जाएगी।  उपायुक्त बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सक्षम विद्यालय परियोजना हरियाणा के तहत आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसे स्कूलों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है, जो सक्षम हरियाणा बेहतर प्रदर्शन करेगा। 

उन्होंने जिला के 4 खंडों, भट्टू कलां, भूना, फतेहाबाद और जाखल को सक्षम होने और रतिया तथा टोहाना के सक्षम नजदीक होने की बधाई दी तथा उनकी टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि भट्टू कलां, जाखल, भूना और फतेहाबाद में कक्षा 3, 5 और 7 का रिजल्ट 83 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। इसलिए वे राज्य स्तर पर सक्षम खंड घोषित हुए हैं। अब इन खंडों में सक्षम प्लस की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इसके तहत कक्षा 4, 6 व 8 को लक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि रतिया खंड का 76 प्रतिशत और टोहाना खंड का 72 प्रतिशत सक्षम रिजल्ट घोषित हुआ है जो हरियाणा के परिदृश्य में सक्षम नजदीक खंड माने गए है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!