हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था की विफलताओं को छिपाने की कर रही कोशिश: आफताब अहमद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 Feb, 2023 09:52 PM

हरियाणा सरकार द्वारा नूंह जिले में सांप्रदायिक तनाव की संभावना को देखते हुए तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
सोहना(सतीश): हरियाणा सरकार द्वारा नूंह जिले में सांप्रदायिक तनाव की संभावना को देखते हुए तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इंटरनेट सेवाओं के बंद करने पर कांग्रेस विधायक दल के उप-नेता और कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नूंह में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं हैं,बल्कि सरकार अपनी कानून व्यवस्था की विफलताओं को छुपाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि इनेलो परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और राव इंद्रजीत सिंह द्वारा रैली की जा रही है, लेकिन सरकार कह रही है कि सांप्रदायिक तनाव के माहौल को देखते हुए इंटरनेट बंद किया गया है।
दरअसल आफताब अहम्मद हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्य्क्ष जितेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई सचिन भारद्वाज के आस्मिक निधन के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कांग्रेस के राषटीय प्रवक्ता शक्ति सिंह,विधायक राव दान सिंह,पूर्व विधायक सुखबीर सिंह कटारिया सहित कांग्रेसी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए सोहना पहुँचे थे। हरियाणा की नूंह जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जहां एक और नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है तो वहीं दूसरी और भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
नासिर- जुनैद हत्याकांड मामले पर बोलते हुए अफताब अहमद ने कहा कि जब कथित गौ रक्षकों द्वारा पीड़ितों को हरियाणा पुलिस के सामने लाया गया था तो हरियाणा पुलिस कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उनकी मौत हो गई। इससे साफ पता चलता है कि उनकी मौत के जिम्मेदार कोई और नहीं हरियाणा पुलिस है। उन्होंने यहां तक कहा कि नूंह में लोग सिर्फ इंसाफ मांग रहे हैं और हरियाणा सरकार द्वारा इंसाफ मांग रहे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं हरियाणा सरकार के पक्षपात के रवैया को भी दर्शा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

'पंजाब सरकार हरियाणा के पानी को लेकर कर रही राजनीति', किरण चौधरी ने भगवंत मान पर साधा निशाना

हरियाणा में गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट, हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर... 24 घंटे...

'हार का गुस्सा हरियाणा के पानी पर निकाल रही आप', दुष्यंत चौटाला ने मान सरकार को घेरा

हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जारी की ये एडवाइजरी

हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, 3 मई तक बारिश के आसार, जानें आगे कैसा रहेगा Weather

'फाइनल फैसला है हरियाणा को नहीं देंगे एक बूंद पानी', जानिए क्या है पंजाब-हरियाणा के जल विवाद की...

हरियाणा के किन शहरों में होगा मॉक ड्रिल, ये रही सभी जिलों की लिस्ट

हरियाणा के इस जिले को मिली दो रेलगाड़ियों की सौगात, लंबे समय से चल रही थी मांग

सर्वदलीय बैठक के बाद CM सैनी ने की प्रेस कॉन्फेंस, बोले- चुप नहीं रहेगा हरियाणा...

Airport Service Closed: हरियाणा के इस एयरपोर्ट को किया गया बंद, अब रहेगा सेना के कंट्रोल में