Haryana: फरीदाबाद के कॉलेज में बेली डांस का मामला: सामाजिक संस्थाओं ने किया विरोध, बोले- प्रशासन करें सख्त कार्रवाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Oct, 2025 01:00 PM

haryana foreign dancer belly dance case in aggarwal college faridabad

फरीदाबाद के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर का बेली डांस के विरोध में सामाजिक संस्थाओं ने कॉलेज के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

फरीदाबाद (अनिल राठी) :  फरीदाबाद के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर का बेली डांस के विरोध में सामाजिक संस्थाओं ने कॉलेज के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं, इस हरकत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस हरकत से समाज में एक गलत मैसेज गया है।

जिले के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस के चलते सुर्खियों में आ गया। कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में 16 देशों की फीमेल मॉडल और डांसर आईं। इसी दौरान विदेशी मॉडलों ने जहां 52 गज का दामण पहनूंगी, मटक के चालूंगी…जैसे गानों पर रैंपवॉक किया और ठुमके भी लगाए। उसके बाद जब बेली डांस शुरू हुआ तो स्टूडेंट्स हुल्लड़बाजी पर उतर गए और पुलिस कर्मियों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। इसी बीच कार्यक्रम में खास मेहमानों के रूप में आगे सोफे पर बैठे DC विक्रम सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP) राजेश दुग्गल उठकर चले गए। 

अभिभावक एकता मंच ने जताई आपत्ति 

दूसरी ओर बेली डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावक एकता मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा विद्या के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह एक को-एड कॉलेज है, जिसमें लड़के व लड़कियों के सामने ऐसा डांस हुआ।

इन देशों के कलाकार पहुंचे

बता दें 16 देशों की मॉडल और डांसर पहुंचीं अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुए इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में भारत के अलावा रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूजीलैंड, एस्टोनिया, कोरिया, अमेरिका समेत 16 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि JCP राजेश दुग्गल और अति वशिष्ठ अतिथि डीसी फरीदाबाद विक्रम सिंह रहे। भाजपा नेता गोपाल शर्मा, बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बेली डांस पर शुरू होते ही मचा शोर

प्रोग्राम के शुरू में स्टेज पर मॉडल और डांसरों ने प्रस्तुति दी। विदेश मॉडल हरियाणवी घाघरे में दिखीं और 52 गज का दामण…गीत पर रैम्प वॉक किया। तब तक सभी ठीक रहा। उसके बाद स्टेज पर कजाकिस्तान की डांसर ने रेड ड्रेस में बेली डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो कॉलेज के छात्रों ने एक-दूसरे के कंधों पर बैठकर डांस करना और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिस समय बेली डांस किया जा रहा था उस समय कालेज की छात्राओं से लेकर, कालेज का महिला स्टाफ भी मौके पर ही मौजूद था। कालेज का पूरा कैंपस चिल्लाने की आवाजों से गूंजने लगा। पुलिस कर्मियों के लिए स्टूडेंट्स संभालने मुश्किल हुए बेली डांस देखकर बॉयज स्टूडेंट्स अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए। कोई किसी के कंधे पर चढ़कर नाचने लगा तो कोई परना (साफा) लहराने लगा। इसी बीच कुछ स्टूडेंट्स ने मंच के पास जाने की कोशिश की। उन्होंने संभालने के लिए पुलिस मशक्कत करती दिखी। महिला पुलिस कर्मी भी युवकों को बैठने के लिए कहती दिखीं।

DC और JCP बीच मे ही उठकर चले गए स्टेज पर जैसे ही डांसर का डांस शुरू हुआ तो DC विक्रम सिंह कुछ असहज दिखे और स्टेज की ओर देखने की बजाय मोबाइल देखने लगे। फिर बगल में बैठे व्यक्ति से बात की, जिसके बाद DC और JCP सौफे से उठकर चल दिए। उनके साथ कॉलेज चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता समेत दूसरे लोग भी उठ गए। चेयरमैन दोनों अधिकारियों को अपने ऑफिस में ले गए और बाहर कैंपस में बेली डांस लगातार जारी रहा।

विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना होः एकता अभिभावक मंच

हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज व स्कूल में वार्षिक उत्सव और अन्य कार्यक्रम करने के लिए एक अलग से सांस्कृतिक विभाग होता है। पूरी रूप रेखा तैयार करने की उसी की जिम्मेदारी होती है। अग्रवाल प्रचारिणी सभा इस शहर की सबसे पुरानी और सम्मानित शिक्षण संस्था है, उसको अपने सांस्कृतिक कल्चरल कार्यक्रमों में इस प्रकार के डांस दिखाने से बचना चाहिए और ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना हो।

वहीं, अश्लील डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में समाजसेवियों में काफी नाराजगी है और इसी को लेकर आज बल्लभगढ़ के समाज सेबी ने बल्लभगढ़ एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और बल्लभगढ़ अग्रवाल कॉलेज के मलिक देवेंद्र गुप्ता के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!