Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 06:06 PM
गुरुवार को हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने हिसार के उकलाना में सरकारी गेहूं के गोदाम में रेड की। रेड के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिली। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री भड़क गए और जिला खाद्य एवं आपूर्ति...
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): आज यानी गुरुवार को हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने हिसार के उकलाना में सरकारी गेहूं के गोदाम में रेड की। रेड के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिली। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री भड़क गए और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड कर दिया। साथ में मंत्री ने फूड इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। बता दें ये कार्रवाई मंत्री राजेश नागर ने डिपो संचालकों की शिकायत मिलने के बाद की।
जानकारी के मुताबिक उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी। यहां के डिपो संचालकों ने गेहूं पर आपत्ति जता दी। उनका कहना था कि गेहूं गीली है। कई संचालकों ने तो इस गेंहू को डिपो पर उतरवाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद मंत्री राजेश नागर खुद गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने डिपो में भेजी जा रही गेहूं की जांच की। जांच के दौरान मंत्री को नमीयुक्त गेहूं मिली। मंत्री ने जब कार्रवाई की तो न DFSC और न ही फूड इंस्पेक्टर मौके पर था। हालांकि मंत्री के जाने के बाद DFSC गोदाम में पहुंचे और जांच की।
मंत्री नागर ने गाड़ी में लोड हो रही गेहूं की बोरियों की जांच की। बोरियों में जो गेहूं भरा हुआ था वह गीला मिला। इस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड कर दिया। साथ में मंत्री ने फूड इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)