पांच साल पहले युवक ने हरियाणा के लड़की से की थी लव मैरिज, अब बेटे के साथ उतारा मौत के घाट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Jan, 2025 06:51 PM

haryana crime young man killed wife and son over minor dispute

शख्स ने लव मैरिज के पांच साल बाद अपनी उसी पत्नी और 5 माह के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। मृतका राधिका मंडी आदमपुर की रहने वाली थी।

डेस्कः प्यार के बाद नफरत की बड़ी और खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने लव मैरिज के पांच साल बाद अपनी उसी पत्नी और 5 माह के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मृतका राधिका मंडी आदमपुर की रहने वाली थी। उसने 5 साल पहले भिरानी गांव के युवक प्रेम से घर से भागकर लव मैरिज की थी। युवक राधिका के रिश्ते में मौसेरा भाई लगता था। बता दें 2 दिन पहले राधिका और उसके पति का झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ता देख मकान मालिक ने दोनों को समझाया और मामला शांत कराया। लेकिन  रविवार की सुबह प्रेम ने अपनी पत्नी और 5 माह के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

वारदात करने के बाद हत्यारोपित भागकर गोगामेड़ी थाना इलाके में पहुंच गया। वह वहां खून से सने कपड़े पहनकर ही इधर-उधर घूम रहा था। गोगामेड़ी थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रवीण ने जब प्रेम को खून से सने कपड़े पहने देखा तो पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। थोड़ी सख्ती के बाद प्रेम ने पूरी कहानी प्रवीण के सामने उगल दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेम का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

इस मामले को लेकर डीएसपी संजीव कटेवा ने  कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पति-पत्नी में कलह ही वारदात का कारण है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!