Edited By Mohammad Kumail, Updated: 05 Aug, 2023 03:50 PM

नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा थम तो गई है लेकिन सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है और लोगों के मकान-दुकान पर सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है...
पलवल (रुस्तम जाखड़) : नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा थम तो गई है लेकिन सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है और लोगों के मकान-दुकान पर सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है। इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार द्वारा गठित एसआईटी व बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़ा कर उसका विरोध किया है।
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद सरकार लगातार लोगों के घरों व दुकानों पर पीला पंजा चला रही है। रोहिंगिया मुसलमानों की झुग्गियों पर बोलडोजर चलाने का हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग गरीब हैं और मेहनत मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं। सरकार उन्हें रोहिंगिया बताकर उनके आशियाने उजाड़ रही है। बिना किसी जांच के उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सूची जारी कर बताए कि कौन दोषी है और कौन नहीं। ऐसे सभी के मकान गिराना सही नहीं है। बोल्डजर कल्चर का वे समर्थन नहीं करते हैं।
उदयभान ने कहा कि राजस्थान चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि इस मामले में राजस्थान के 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। हाई कोर्ट की निगरानी में कमेटी बनाकर जांच करने की उन्होंने मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)