कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी को जमकर कोसा, कहा- दलित और अम्बेडर विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Dec, 2024 06:28 PM

haryana congress state president udaybhan attack on bjp in hodal

कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दलित, पीडित, शोषित, वंचितों और गरीबों के भगवान बाबा साहेब भीमराम अम्बेडकर के प्रति जिस तरह से अपनी भावना व्यक्ति की गई हैं,उससे उनका दलित और अम्बेडर विरोधी चेहरा...

होडल (हरिओम): पलवल के  होडल में अम्बेडकर भवन में दलित वर्ग कल्याण समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ.उदयभान ने बीजेपी को जमकर कोसा कहा कि अगर भाजपा देश में चार सौ सीटें जीत जाती तो निश्चित तौर पर देश में संविधान नहीं बच पाता। वही पीडा इनके चेहरे पर झलक रही है। अगर भाजपा के किसी भी नेता के पास राहुल गांधी द्वारा धक्का देने की वीडियो, सीसीटीवी या कोई सबूत है तो वह दिखाएं। अगर कोई भी सबूत नहीं है तो माफी मांगे और देश के गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें। इस तरह के झूंठे हथकंडे अपनाने से कांग्रेस झुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने अंग्रेजों से लडाई लडी है तो वह फिर काले अंग्रेजों से कैसे झुकेगी? 

भाजपा का दलित और अम्बेडर विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब: प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान रविवार को अम्बेडकर भवन में दलित वर्ग कल्याण समिति द्वारा आयोजित बैठक में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक मे सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद थे। उदयभान ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दलित, पीडित, शोषित, वंचितों और गरीबों के भगवान बाबा साहेब भीमराम अम्बेडकर के प्रति जिस तरह से अपनी भावना व्यक्ति की गई हैं,उससे उनका दलित और अम्बेडर विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि आगामी 24 दिसम्बर मंगलवार को पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिला हैडवर्टर पर विरोध प्रदेशन होगा। जिसमें अमित शाह को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी प्रकार 30 दिसम्बर सोमवार को अम्बेडकर भवन से विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे, जहां एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। 

भाजपा पर निशाना साधा

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष को दबाना चाहती है। संसद में हुई धक्का मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया,जो देश को शर्मसार करने वाली बात है। राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा संसद में षड्यंत्र रचा गया है। संसद में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। अगर राहुल गांधी ने किसी के साथ धक्का मुक्की की है और उनकी वजह से भाजपा सांसद घायल हुए हैं तो उसकी सीसीटीवी फुटेज या किसी भी मोबाईल की वीडियों वायरल क्यों नहीं हुई। जबकि उस दौरान भाजपा नेता भी वीडियो बना रहे थे। 

उदयभान ने कहा कि जब राहुल गांधी नीली शर्ट पहनकर जय भीम के नारे लगाकर देश के संविधान को साथ लेकर चल रहे थे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग कर रहे थे तो उस दौरान भाजपा नेताओं ने ही राहुल गांधी का रास्ता रोकने का काम किया। राहुल गांधी की तरफ से कोई धक्का मुक्की नहीं की गई। अगर पुलिस के पास भी कोई पुख्ता सबूत है तो वह राहुल गांधी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है। कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,बल्कि उल्टा राहुल गांधी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। उदयभान ने कहा कि अमितशाह को नहीं पता है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर बहुजन समाज, दलित, गरीबों, शोषित और वंचितों के भगवान ही हैं। 

उन्होंने कहा कि जो भी अम्बेडकार वादी, बहुजन समाज या किसी भी समाज का व्यक्ति हो, वह इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि भाजपा ने जो बेहूदा आरोप लगाया है। वह सभी के सामने है। अगर राहुल गांधी ने किसी को धक्का दिया है या गलती की है तो उसका सबूत दें। ऐसे आरोप लगाकर राहुल गांधी को बदनाम नहीं किया जा सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!