सिरसा: 21 नवंबर को CM सैनी करेंगे सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन, प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Nov, 2024 05:15 PM

haryana cm will lay foundation stone of sarsai nath medical college in sirsa

सिरसा में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन करेंगे।

सिरसा (सतनाम सिंह): जिले में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। दरअसल, 21 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की साइट पर मुख्यमंत्री के आगमन और भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है। 

मौके पर सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज सहित अन्य भाजपा नेतागण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसावासियों को सौगात देते हुए कहा था कि सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी लागत तकरीबन 1000 करोड़ रुपये और यह मेडिकल कॉलेज 500 बेड का होगा। 

मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे CM: उपायुक्त 

मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर को सिरसा में मुख्यमंत्री आ रहे हैं और मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।

सिरसा को मुख्यमंत्री देंगे बड़ी सौगातः भाजपा जिला अध्यक्ष

वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को सिरसा आ रहे हैं। सिरसा वासियों को सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसकी नीव पत्थर मुख्यमंत्री रखेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में सिरसा जिला बहुत ही पिछड़ा इलाका था, अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से साथ लगते अन्य जिलों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!