खुशी बदली मातम में : नाच-गाना करते हुए जा रहे थे लोग, अचानक हुआ ये हादसा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Feb, 2025 08:13 PM

happiness turned into mourning people were going dancing and singing

सोनीपत के गोहाना रोड़ पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हनुमान मंदिर के पास सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे युवकों के साथ अचानक हादसा हो गया।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गोहाना रोड़ पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हनुमान मंदिर के पास बुलडोजर ने सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे युवक को कुचल दिया। जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गोहाना रोड पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के जिला दरभंगा के गांव बंगरहटा निवासी 34 वर्षीय विजय पासवान सोनीपत में सीमेंट स्टोर पर काम करता था। वह हाल में परिवार के साथ प्रगति नगर गली नंबर-एक में रहते थे। विजय पासवान अपने साथियों व परिजनों संग सोमवार शाम को सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल थे। वह नाचते-गाते रंग गुलाल उड़ाते हुए गोहाना रोड से गांव बड़वासनी नहर में जा रहे थे। 

PunjabKesari

चालक बुलडोजर लेकर फरार

जब वह गोहाना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो तभी तेज रफ्तार बुलडोजर ने उन्हें चपेट में ले लिया। कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बुलडोजर लेकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद मार्ग पर भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एसीपी राजपाल सिंह व एसआई देवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को मार्ग से हटाने के बाद जाम की स्थिति को सामान्य किया जा सका।

PunjabKesari

तीन बेटियां व एक बेटा छोड़ गया मृतक

विजय पासवान के परिवार सहित प्रगति नगर में रहकर सीमेंट के स्टोर पर काम करते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां व एक बेटा है। हादसे में उनकी मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिचित राहुल पासवान ने बताया कि कुछ देर पहले तक सभी खुशियां मना रहे थे। तेज रफ्तार बुलडोजर चालक की लापरवाही से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

PunjabKesari

इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि हादसा बुलडोजर चालक की लापरवाही से जान गई है। मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!