सोनीपत: नूंह हिंसा के बाद खुले में पढ़ा गया हनुमान चालीसा का पाठ, हिन्दू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता रहे मौजूद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 08 Aug, 2023 06:09 PM

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है हालांकि जिन जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ था उन जिलों से धारा 144 हटा ली गई है। सोनीपत जिले में भी धारा 144 जिला प्रशासन ने लगाई थी। जिसे 2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया...
सोनीपत(सन्नी मलिक): नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है हालांकि जिन जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ था उन जिलों से धारा 144 हटा ली गई है। सोनीपत जिले में भी धारा 144 जिला प्रशासन ने लगाई थी। जिसे 2 दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था और आज मंगलवार के दिन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर पहले तो सुभाष चौक और बाद में कच्चे क्वार्टर मार्केट में हनुमान चालीसा का पाठ खुले में किया। इस दौरान सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने ऐलान किया कि आगामी 22 अगस्त मंगलवार के दिन खान कॉलोनी में हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
बता दें नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिले आग की चपेट में दिखे और कई जिलों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं आज सोनीपत जिले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर खुले हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुभाष चौक पर पहुंचे और वहां पर बने मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाद में सोनीपत के सबसे व्यस्ततम कच्चे क्वार्टर मार्केट में उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
वहीं खान कॉलोनी में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार वाले निशान उठा रहे हैं और जिला प्रशासन से उसे तोड़ने की मांग की जा रही है। वहीं आज जब हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खुले में कर रहे थे। तब भारी पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई थी। ताकि किसी भी तरह की शांति में कोई भी शरारती तत्व खलल ना डाल सकें।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी इस हनुमान चालीसा के पाठ में शिरकत की और उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार हरियाणा में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए काम कर रही है और नूंह के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। ब्रज मंडल यात्रा पर जिन इमारतों से पथराव किया गया था। उनको बुलडोजर के जरिए तोड़ा जा रहा है और आगे भी इस तरह के काम हरियाणा सरकार करती रहेगी। विपक्ष का काम तो केवल आरोप लगाना है। हमारी इंटेलिजेंस में कोई भी कमी नहीं रही है। अगर इंटेलिजेंस में कोई कमी रही होगी तो उसकी जांच भी हरियाणा सरकार करवा रही है। वहीं एसीपी नरसिंह ने बताया कि हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने की सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ पहुंच गए। साथ ही पुलिस बलों को भी तैनात किया गया, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Haryana: नूंह में आतंकवाद जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, पुलिस ने बनाया मास्टर प्लेन, अब तक 2...

पलवल-नूंह मार्ग फिर बना मौत का कारण, सड़क की बदहाली ने ली 22 वर्षीय युवक की जान

नूंह में भीषण सड़क हादसा, 2 लोग जिंदा जले, चश्मदीद बोले- बस कंकाल बचा था

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हुड्डा जिम्मेदार :डॉ अजय सिंह चौटाला

सोनीपत में बनेगा देश का अनोखा ट्रांजिट हब, यात्रियों को एक ही स्थान से बस, मैट्रो और रैपिड ट्रेन का...

सोनीपत में Zudio के शोरूम में अचानक लगा आग, कर्मचारी और अन्य ने बाहर भाग बचाई जान

हरियाणा में आम नागरिकों के लिए भी खुलेंगी ITI, जानें सरकार का नया प्लान

हरियाणा में खुलेगा नौकरी का पिटारा! मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा ये शहर....

मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो छठी की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों में पढ़ाई का क्रेज, ग्रैजुएशन के लिए सबसे ज्यादा नामांकन