गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक नेताओं ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 07:35 PM

gujarat governor acharya devvrat and many leaders paid tribute op chautala

बुधवार को गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों ने सिरसा स्थित गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

चंडीगढ़। बुधवार को गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों ने सिरसा स्थित गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

PunjabKesari

कई राजनेताओं, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे डॉ अजय सिंह चौटाला सहित सभी परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। शोक व्यक्त करने पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के राजनीतिक, सामाजिक जीवन के बारे में चर्चा करते उन्हें याद किया। 

PunjabKesari

वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, सांसद किरण चौधरी, सांसद जयप्रकाश, विधायक उमेद पातुवास, विधायक सुनील सांगवान, जस्टिस सूर्यकांत, अब्दुल मजीद, मूल चंद शर्मा, सुभाष बत्रा सहित अनेक नेताओं ने स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

PunjabKesari

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को जननेता बताया और कहा कि ओमप्रकाश चौटाला का निधन हरियाणा की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि चौटाला साहब की मेहनत, संघर्ष और किसानों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र को भी गहरी क्षति पहुंची है।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!