Edited By Isha, Updated: 15 Dec, 2024 10:44 AM
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोनीपत के केंद्रीय जीएसटी ऑफिस में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के जीएसटी नंबर का वेरिफिकेशन
सोनीपत: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोनीपत के केंद्रीय जीएसटी ऑफिस में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के जीएसटी नंबर का वेरिफिकेशन करने के बदले में रिश्वत ली गई थी।
शिकायतकर्ता गढ़ी सांपला, रोहतक निवासी उत्तम ने एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि केंद्रीय जीएसटी ऑफिस सोनीपत मे तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू द्वारा उसकी फर्म के जीएसटी नंबर का वेरिफिकेशन करने के बदले 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।