Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 04:00 PM

हरियाणा में पिछले साल दिसंबर में भर्ती हुए अनेक ग्रुप-D कर्मचारियों को अब तक ज्वॉइनिंग नहीं मिली है। जिसका कारण है कि कई विभागों में पद खाली नहीं हैं। अब मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले साल दिसंबर में भर्ती हुए अनेक ग्रुप-D कर्मचारियों को अब तक ज्वॉइनिंग नहीं मिली है। जिसका कारण है कि कई विभागों में पद खाली नहीं हैं। अब मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कहा गया है कि ग्रुप-D कॉमन कैडर कर्मचारी की पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन कुछ जगह पद खाली नहीं हैं, तो कहीं पद स्वीकृत नहीं हैं। ऐसे में निर्णय लिया गया कि उन ग्रुप-D के इन कर्मचारियों को अलॉट किए गए जिले में ही एडजस्ट किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)