किसान आंदोलन की गंभीरता को समझे सरकार, तुरंत बुलाए संसद व विधानसभा का विशेष सत्र : दीपेंद्र हुड्डा

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jan, 2021 08:27 AM

government should understand the seriousness of farmer movement deepender hooda

दिल्ली बॉर्डर समेत प्रदेश के अलग-अलग टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दे रहे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज पिहोवा के गांव स्थित थाना टोल पर पहुंचे। इस मौके पर उन्हें किसानों के समर्थन का ऐलान किया...

पिहोवा : दिल्ली बॉर्डर समेत प्रदेश के अलग-अलग टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दे रहे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज पिहोवा के गांव स्थित थाना टोल पर पहुंचे। इस मौके पर उन्हें किसानों के समर्थन का ऐलान किया और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसान पूरी एकजुटता से कठोर परिस्थितियों का सामना करते हुए देश का सबसे बड़ा आंदोलन चला रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों की मांग मानने की बजाय सरकार उनकी प्रजातांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन सरकार इस आवाज को जितना दबाएगी, उसकी गूंज उतनी ही जोर से सुनाई देगी। 

सांसद दीपेंद्र का कहना है कि सरकार को किसान आंदोलन की गंभीरता समझनी चाहिए और उसपर चर्चा के लिए बिना देरी किए संसद व हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी सांसद और विधायकों का फर्ज बनता है कि वो अन्नदाता की आवाज को सदन में उठाएं।  लेकिन सरकार सदन में चर्चा से कतरा रही है। सवाल उठता है कि पूर्ण बहुमत के बावजूद सरकार को आखिर किस बात का डर है? अगर उसकी नीति और नीयत ठीक है तो वो सदन में चर्चा से क्यों भाग रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!