Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Feb, 2023 06:24 PM

शहर के लघु सचिवालय के बाहर आज सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचे।
सिरसा(सतनाम): शहर के लघु सचिवालय के बाहर आज सरकारी कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचे। इस दौरान अपनी मांगों के लेकर नगराधीश को मांग पत्र भी सौंपा। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
वहीं हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के महामंत्री सागर सेठी ने बताया की हमारी सर्विस रूल की मांग 2019 में मुख्यमंत्री ने मान ली थी,लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक सर्विस रूल लागू नहीं किया गया है। हरियाणा आईटी क्षेत्र में अगर नंबर वन पर है तो ये सब कंप्यूटर प्रोफेशनल के बलबूते है। हम लोग सीएम से मांग कर रहे है कि हमारी मांगों जल्द पूरा नहीं किया तो हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)