Edited By Shivam, Updated: 10 Jul, 2019 02:55 PM
जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के विधान सभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। वहीं आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में चुनाव लडऩे की रणनीति पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। गोपाल राय का कहना...
नई दिल्ली (कमल कांसल): जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के विधान सभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। वहीं आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में चुनाव लडऩे की रणनीति पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। गोपाल राय का कहना है कि यदि हरियाणा में चुनाव लडऩे की रणनीति बनाई भी जाती है, तो वे न तो जेजेपी से और न ही किसी और दल के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि देश भर यदि कहीं भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, तो अकेले लड़ेगी, किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि गत लोकसभा चुनाव में हरियाणा की दस सीटों पर आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसमें सात सीटों पर जेजेपी के उम्मीदवार व तीन सीटों पर आप के उम्मीदवार मैदान में उतारे गए थे। वहीं आम आदमी पार्टी जो लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी, वह अब आने वाले चुनावों को अकेले लडऩे का दावा कर रही है।