Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Jul, 2023 05:35 PM

दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट से मंगलवार 11 साल पुराने एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड प्रकरण में विधायक व पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में विधायक गोपाल कांडा और सह आरोपी...
सिरसा(सतनाम सिंह): दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट से मंगलवार 11 साल पुराने एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड प्रकरण में विधायक व पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में विधायक गोपाल कांडा और सह आरोपी अरूणा चड्ढा को बरी कर दिया है। जैसे ही गोपाल कांडा के बरी होने की खबर सिरसा पहुंची समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने लड्डू बांटे और ढोल नगाड़े की थाप जम कर थिरके। अदालत के फैसले बाद कार्यकर्ताओं ने इसे सच्चाई की जीत बताया और कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत कांडा मुकदमा दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि 11 साल पहले 5 अगस्त 2012 को दिल्ली की गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। कथित रूप से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। उस समय सिरसा के विधायक गोपाल कांडा हरियाणा सरकार में गृह एवं स्थानीय निकाय राज्यमंत्री थे। इस मामले में आरोप लगने के बाद गोपाल कांडा ने नैतिक आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। गोपाल कांडा ने मई 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया। इस दौरान लगातार वे पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताते रहे थे। उन्होंने तमाम आरोपों को नकारते हुए कहा था कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को खराब करने की कुछ लोग साजिश कर रहे हैं।
साल 2019 में गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा से चुनाव लड़ा और हरियाणा लोकहित पार्टी से विधायक चुने गए। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के उन्होंने बिना शर्त समर्थन दिया। हाल ही में हरियाणा लोकहित पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए में भी शामिल किया गया था। दिल्ली में लगातार 11 सालों से विचाराधीन गीतिका सुसाइड मामले में विगत 1 जुलाई को न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस प्रकरण में राउज एवेन्यू कोर्ट ने विधायक गोपाल कांडा और अरूणा चड्ढा को बरी कर
दिया।
सिरसा में इस फैसले के बाद हरियाणा लोकहित पार्टी और गोपाल कांडा के तमाम समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। सुभाष चौक पर समर्थकों ने ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए लड्डू बांटे और न्यायालय के फैसले को सच्चाई की जीत बताया। उन्होंने गोपाल कांडा-गोबिंद कांडा को बधाई दी। समर्थकों का यह भी कहना था कि गोपाल कांडा ने निरंतर समाज की सेवा की है। राजनीति में रहकर भी उन्होंने समाजसेवा की अनेक मिसालें स्थापित की हैं। साथ ही कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने सेवा की राजनीति में नई ईबारत लिखने का काम किया। इस फैसले के बाद निश्चित रूप से उनका सामाजिक और राजनीतिक
दायरा और विस्तृत होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)