युवक का चालान काटने पर जेई बेटे का हुआ ट्रांसफर, खबर सुनकर पिता को आया हार्ट अटैक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 06:23 PM

gohana news je transferred kaithal for challan for electricity theft

गोहाना में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां अपनी ईमानदारी से नौकरी कर रहे बिजली विभाग के जेई को बिजली चोरी पकड़ना इस कदर भारी पड़ा कि राजनीती के दबाव के चलते गोहाना बिजली विभाग में जेई सुनील कुमार का गोहाना से कैथल ट्रांसफर कर दिया गया। अपने विभाग के JE...

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां अपनी ईमानदारी से नौकरी कर रहे बिजली विभाग के जेई को बिजली चोरी पकड़ना इस कदर भारी पड़ा कि राजनीती के दबाव के चलते गोहाना बिजली विभाग में जेई सुनील कुमार का गोहाना से कैथल ट्रांसफर कर दिया गया। अपने विभाग के JE सुनील कुमार की ट्रांसफर रुकवाने के लिए अब बिजली कर्मचारी यूनियन सामने आ गई। 

बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

आज गोहाना फीडर पर बिजली कर्मचारियों ने सांकेतिक रूप से 2 घंटे का धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं, बिजली कर्मचारी यूनियन के बिजली कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के एक मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली कर्मचारी यूनियन और पीड़ित JE ने आरोप लगाया है कि वह बिजली चोरी पकड़ने के बदले उसका बीजेपी के मंत्री द्वारा उनके नजदीकी के कहने पर ट्रांसफर करवाया है। 

1.60 लाख रुपये का काटा चालान 

सुनील कुमार बिजली विभाग में JE के पद पर कार्यरत है, जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक कर रहे थे। उनको एक शिकायत मिली कि सोनीपत रोड पर सब्जी मंडी के पास एक युवक अपनी दुकान का निर्माण करवा रहा है, वह बिजली चोरी कर रहा है, जिसकी शिकायत पर मौके ओर पहुंचे तो पाया कि वास्तव में वह बिजली चोरी कर रहा है। 

जेई ने बिजली विभाग के नियम अनुसार उसका 1.60 लाख रुपये का चालान कर दिया। गौरव सैनी ने JE को धमकी दी कि अगर उसका चालान काटा तो वह उसका तबादला करवा देगा। वहीं इस बारे में JE ने उसकी इस धमकी को अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया था। मगर आरोपी गौरव सैनी ने बिजली ऑफिस आकर दोबारा से उसके चालान को कैंसिल करने को कहा और नहीं किया तो फिर ट्रांसफर की धमकी दी।

तबादले की खबर सुन पिता को आया हार्ट अटैकः JE

राजनीतिक दबाब के चलते JE का ट्रांफसर गोहाना से कैथल कर दिया गया। उसके ऑर्डर भी जारी कर दिए गए। ऑर्डर की कापी सुनील चौहान को मिली, जिसके बारे में अपने पिता को बताया, तो उसके पिता को तबादले की खबर सुनकर उन्हें हार्ट अटैक तक आ गया। अब बिजली कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने आज 2 घंटे का धरना देकर चेतावनी दी अगर यह तबादला नहीं रोका गया तो वह हड़ताल शुरू कर देंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!