गोहाना में कृषि विभाग ने खाद-बीज की दुकानों से लिए सैंपल, नकली उत्पादों पर होगी कार्रवाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 02:05 PM

gohana agriculture department took samples from fertilizer and seed shop

कृषि विभाग की टीम ने आज गोहाना में खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की और कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल इकट्ठे करके जांच के लिए भेजे।

गोहाना (सुनील जिंदल): कृषि विभाग की टीम ने आज गोहाना में खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की और कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल इकट्ठे करके जांच के लिए भेजे। इस दौरान टीम ने दुकान पर खाद और बीज के स्टाफ रजिस्टर की जांच की। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से खाद और बीज के दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया।

गोहाना कृषि विभाग के अधिकारी एसडीओ राजेंद्र मेहरा ने बताया कि आज गोहाना में खाद बीज की दुकानों से दवाई के सैंपल लिए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों में यूरिया खाद के साथ खरपतवार दवाई का प्रयोग करते हैं। खाद बीज की दुकानों से सैंपल लेने के पीछे उनका मकसद अच्छी गुणवक्ता की खाद बीज का इस्तमाल सुनिश्चित करना होता है। नकली खाद बीज के इस्तमाल से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए आज गोहाना में कुछ दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए है जो लैब में भेजे जाएंगे। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट गलत आती है उस दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने और जुर्माने का भी प्रावधान है। उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसान भाइयों से अपील की कि वो खाद बीज लेते समय दुकानदार से उसका बिल जरूर लें। अगर कोई दुकानदार बिल देने से मना करता है तो उसकी शिकायत कृषि विभाग में करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!