नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Feb, 2024 06:17 PM

gang making fake liquor busted in kosli two accused arrested

हरियाणा के रेवाड़ी जिला के कोसली मे एक स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया। वहीं मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के रेवाड़ी जिला के कोसली मे एक स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया। वहीं मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस गिरोह द्वारा महंगी शराब की बोतलों में नकली शराब भर कर बेची जा रही थी। पुलिस ने मौके से शराब से भरी व खाली बोतलें और महंगी शराब के लेबल व होलोग्राम भी बरामद किए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बिजली पावर हाउस कोसली के पास एक बंद पड़े स्कूल के कमरों में अवैध रूप से शराब तैयार की जा रही है। पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर जाकर छापेमारी की और वहां से एक आरोपी को गिरफतार किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी देर शाम कनीना से की गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जिसमें 3452 खाली बोतल, 1404 बोतल नकली अग्रेजी शराब, 10,425 बोतल के ढक्कन, 2,895 गत्ता पेटियां, 1,18,728 लेबल, 1,15,287 होलोग्राम, ढक्कन लगाने की दो मशीने जब्त की है। इसके साथ ही मौके से आई 20 गाड़ी और1,54,650 रूपये बरामद किए है। रेवाड़ी पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर कमर तोड़ प्रहार किया है।

गाड़ी के डैशबोर्ड से लाखों रूपए बरामद

सहारन ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इसके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि इसे पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके। पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद आई-20 गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 1,54,650 रूपये और 10 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का ओल्ड मोंक रम बरामद हुई। पुलिस द्वारा गाड़ी चालक से पूछताछ की गई। आरोपी से पूछताछ के दौरान टीम ने शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम को क्यूआर कोड से चैक किया तो बोतलो पर लगे हुए होलोग्राम फर्जी पाए गए। बोतलों पर लगे हुए लेबल को चैक करने पर पाया गया कि उनमें से किसी भी लेबल पर बैच नंबर अंकित नही था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने सह आरोपियों के साथ मिलकर बंद पड़े स्कूल के कमरे और गोदाम में नकली शराब तैयार करता है। गोदाम से तैयार की गई इस नकली शराब को लोड करके वो ठेकों पर बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी की निशानदेही पर पुराने स्कूल के दो कमरों में बने गोदामों को चैक किया गया। जिसमें गोदाम के दोनो कमरों मे काफी मात्रा मे शराब की खाली बोतलें, गत्ता पेटियां आदि रखे हुए थे। आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली में आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।  

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग के ग्राम प्रहरियों द्वारा डेटा एकत्रित करते हुए टीमों के साथ मिलकर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को तुरंत पकड़ा जा सके। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय-समय पर बैठकें करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जाती है ताकि इस दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!