Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Aug, 2024 01:23 PM
![gabbar lashes out at congress for cancelling election meeting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_13_23_109539688anilvij-ll.jpg)
कांग्रेस ने चुनाव मीटिंग का आयोजन किया था, जिसे रद्द कर दिया गया है। इस बात पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस पार्टी के 16 साल से हरियाणा में चुनाव नहीं हुए क्या उसे पार्टी स्वीकार किया जा सकता है?
अंबाला (अनिल विज): कांग्रेस ने चुनाव मीटिंग का आयोजन किया था, जिसे रद्द कर दिया गया है। इस बात पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस पार्टी के 16 साल से हरियाणा में चुनाव नहीं हुए क्या उसे पार्टी स्वीकार किया जा सकता है? वास्तव में चुनाव आयोग को इनकी मान्यता रद्द करनी चाहिए और उनका सिंबल सीज करना चाहिए। कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है। बल्कि ये तो ग्रुप है, कहीं बापू-बेटा है, कई सुरजेवाला है, कई सैलजा है, जो आपस में लड़ रहे रहे है ठीक उसी तरह जिस तरह सब्जी मंडी में आढ़ती आकार मोल भाव करते है।
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान किया है। जिसको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी, विज ने कहा कि इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो चुकी है, मुकाबला सिर्फ़ और सिर्फ़ मुख्य पार्टियों यानि दो पार्टियों के बीच है। अब यहां कोई भी किसी के साथ गठबंधन करें इनका कोई महत्व नहीं है, चुनाव हो रहे है। खेलना तो सभी ने है जैसे भी खेलें।वही पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वे दोबारा भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। जिसे लेकर विज ने हस्ते हुए कहा की हम भी कहा कर रहे है,हम तो चुनाव अकेले लड़ रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)