Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2023 02:15 PM

आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है जहां अंबाला जिले में ठगों ने बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी के पास लिंक भेजकर लाखों रुपए ठग लिए...
अंबाला : आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है जहां अंबाला जिले में ठगों ने बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी के पास लिंक भेजकर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में दर्ज कराई। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर तीन महीने बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित राम कुमार ने बताया कि वह बीएसएनएल से रिटायर्ड है। उसको 17 अक्टूबर 2022 को उसके फोन पर मैसेज आया था। लिंक पर लास्ट में एसबीआई लिखा था, जिसमें कहा गया था कि अपना पेन कार्ड अपडेट करें। उसने जब लिंक ओपन किया तो इंटरनेट बैंकिंग साइट खुल गई। उसने लॉगइन किया और अपना नाम और पैन कार्ड की डिटेल भरी। फोन पर ओटीपी आया। जैसे ही उसने साइट पर ओटीपी भरा तो खाते से 1 लाख 69 हजार 999 रुपए कट गए। पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)