Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2024 04:05 PM
गांव नुहियांवाली के एक युवक के साथ वीजा लगवाने के चक्कर में 1 लाख रुपए की ठगी हो गई। राजेन्द्र कुमार पुत्र राम कुमार निवासी नुहियांवाली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह उसने माल्टा युरोप का वीजा लगवाना था जिसकी डील चंडीगढ़ की एक फर्म के साथ...
सिरसा: गांव नुहियांवाली के एक युवक के साथ वीजा लगवाने के चक्कर में 1 लाख रुपए की ठगी हो गई। राजेन्द्र कुमार पुत्र राम कुमार निवासी नुहियांवाली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह उसने माल्टा युरोप का वीजा लगवाना था जिसकी डील चंडीगढ़ की एक फर्म के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए में तय हुई। उसने शुरू में 15 हजार रुपए और कुछ दिन बाद 20 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए। फिर 15 दिन बाद उनका काल आया और कहा कि आपका ऑफर लेटर आ गया है और 20 हजार रुपए देने है जिस पर उन्हे कैश दे दिया।
एक महीने बाद बोले कि आपका मैडीकल होगा जो उसने चंडीगढ से 10 हजार रुपए में करवाया। ऐसे चलते 5 महीने बीत गए जबकि बात 3 महीने की हुई थी। इसके बाद उनको काल किया और कहा कि अभी तक वीजा नही आया तो उसने कहा कि आपको 25 हजार और देना होगा। जिस पर वह किसी से उधार पकड़कर उनको 25 हजार केश दे दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने में आपको वीजा मिल जाएगा।
ऐसे करते-करते 7 महीने बीत गए कोई वीजा नही आया। जब उनको फोन किया कि अभी तक वीजा क्यों नही आया, तो उसे चंडीगढ़ बुलाया और कहा कि आपका पासपोर्ट आगे भेजना है व 10 हजार कैश ले लिए और कहा कि 10 दिन में वीजा आ जाएगा। 10 दिन बाद जब फिर पूछा तो बोले कुछ दिन और लगेंगे जब उसने कहा कि कब तक आएगा तो उन्होंने सभी डाक्यूमैंट फेंक दिए। जब उनसे पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया और जब पता चला कि फ्रॉड हुआ है तब उनकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर की। थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी का कहना है कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।