Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Nov, 2024 10:14 PM
हांसी के भैणी अमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी के भैणी अमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी सुल्तान, कृष्ण, अमीत और डोहला गांव निवासी योगेश के रूप में हुई है। पुलिस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर को नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में दो परिवारों में गली में गोबर के उपले बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में चार लोगों ने मिलकर भैणी अमीरपुर गांव निवासी 62 वर्षीय बलबीर की हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद आरोपित गांव से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बुडाना के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक बलबीर के बेटे साधु राम ने बताया था कि 29 नवंबर की सुबह उनके पिता उसके बच्चे को स्कूल वैन में छोड़कर घर वापिस आ रहे थे। रास्ते में पड़ोस के रहने वाले सुल्तान, अमित, कृष्ण और योगेश ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर वह और नीतीश वहां पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कृष्ण और अमित ने उनके पिता के हाथ दबोच रखे थे व योगेश ने पैर दबा रखे थे। उन्होंने बताया कि सुल्तान उनके पिता पर कैंची से वार कर रहा था। जब बलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)