पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह बीजेपी को कह सकते हैं अलविदा,समर्थकों ने दिए संकेत
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 06:42 PM

हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल होने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।हालांकि उनके तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनके समर्थकों ने जींद में प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर...
जींद(विजेंदर बाबा): हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल होने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।हालांकि उनके तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनके समर्थकों ने जींद में प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर इसके संकेत दिए है।
बता दें कि चौ.बीरेंद्र सिंह के साथी शिव नारायण शर्मा, सोमबीर पहलवान ने जींद में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा कि भाजपा में चौ. बीरेंद्र सिंह और उनके कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है। इसलिए वह दो अक्टूबर को जींद में आयोजित हो रहे मेरी आवाज सुनो कार्यक्रम के मंच से बीरेंद्र सिंह बड़ा फैसला लेंगे। इस दौरान समर्थकों ने दावा किया है कि वह अब बीजेपी को अलविदा कहने का समय आ गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)