HSGPC के पूर्व अध्यक्ष ने कमरजीत सिंह पर कसा तंज, कहीं ये बात
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Dec, 2022 04:49 PM

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के बनने के बाद से उसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के बनने के बाद से उसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कमेटी के प्रधान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके आदमियों द्वारा यमुनानगर में रखे गए धर्म प्रचार के कार्यक्रमों को रद्द करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से धर्म प्रचार को रोकना सरासर गलत है।
बता दें कि कमेटी के एचएसजीपीसी के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमेटी के गठन के वक्त उन्होंने अपनी नाराजगी बाय काट कर दी थी। उन्होंने कमरजीत सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें आने वाले समय में जवाब संगत देगी। ये भी कहा कि वह नरानू महंत के वारिस बन गए है। यमुनागर के कार्यक्रम को लेकर बलजीत सिंह ने कहा कि वह किसी तरह का टकराव नहीं चाहते है। वह अपने कार्यक्रमों में यमुनानगर नहीं जा रहे, जबकि उनके कार्यक्रमों के पोस्टर फ्लेक्स पहले से ही तैयार हो चुके है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)