Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Jun, 2024 04:31 PM
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ जहां धोखा किया, वहीं किरण चौधरी व कुमारी सैलजा ने उनके साथ दगा करने का काम किया। बावजूद इसके राजनीति में कभी हार नहीं मानी और अपनी वर्कर मीटिंग कर साबित कर दिया कि उनका अपने क्षेत्र में जनाधार खिसका...
चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ जहां धोखा किया, वहीं किरण चौधरी व कुमारी सैलजा ने उनके साथ दगा करने का काम किया। बावजूद इसके राजनीति में कभी हार नहीं मानी और अपनी वर्कर मीटिंग कर साबित कर दिया कि उनका अपने क्षेत्र में जनाधार खिसका नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन करके क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने अपना दर्द मीडिया के समक्ष बयां किया।
दरअसल पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत की और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर राजनीतिक वार किये। सांगवान ने कहा कि चाहे उसे फांसी लगवा दें, सच्चाई ये है कि भूपेंद्र हुड्डा दोस्ती का कच्चा नेता निकला। क्योंकि 2009 में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार बनाने में हम पांच विधायकों ने अहम भूमिका निभाई थी और सरकार भी सही चली। इसी बीच उनको टिकट की गारंटी देने के बाद भी टिकट काट दी।
इसके साथ ही सांगवान ने किरण चौधरी व कुमारी सैलजा पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट बेचने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसे व्यक्ति को दादरी से कांग्रेस की टिकट दी गई जो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। हालांकि दादरी में वर्कर मीटिंग में अपने जनाधार का जलवा दिखा दिया था, बावजूद इसके भूपेंद्र हु्ड्डा ने उनको इग्नोर किया तो भाजपा ज्वाइन की।
किरण चौधरी पर भी सांगवान ने भड़कते हुए कहा कि वे उनको दिल्ली से हरियाणा की राजनीति में लेकर आये तो भी उनका साथ नहीं दिया। इसके साथ ही उन्होंने सैलजा-किरण पर विधानसभा की टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। यह भी कहा कि बुढ़ापे में भी हार नहीं मानी है और जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं, जनता चाहेगी तो विधानसभा का चुनाव लडूंगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)