Edited By Isha, Updated: 29 Aug, 2024 05:52 PM
हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर रोहतक के डीसी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि एसपी निवास के बाहर मनीष ग्रोवर ने एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग को...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर रोहतक के डीसी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि एसपी निवास के बाहर मनीष ग्रोवर ने एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग को नाम लेकर उन्हें देख लेने की कथित धमकी दी थी।
इसी को लेकर एडवोकेट करण नारंग की शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने 30 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। खैर देखने वाली बात होगी कि लगातार चुनाव आयोग के निशाने पर आ रहे बीजेपी नेताओं को मर्यादा में रहने के लिए बीजेपी की ओर से क्या गाइड लाइन जारी की जाती है ?