Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 04:39 PM

अंतर्राष्ट्रीय गीता उत्सव में सैंपलिंग अभियान चलाया गया है। जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जलेबी और छोले-भटूरे के सैंपल भरे और जांच के लिए भेजे।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): अंतर्राष्ट्रीय गीता उत्सव में उस समय हड़कंप मच गया, जब फूड सेफ्टी की टीम उत्सव में पहुंच कर खाद्य सामग्री के सैम्पल एकत्रित किए। जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जलेबी और छोले-भटूरे के सैंपल भरे और जांच के लिए भेजे।
जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता उत्सव में दूर-दूर लोग से आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्वच्छ और साफ-सुथरा खाना मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर आज सैंपलिंग अभियान चलाया गया है।
जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि ब्रह्मसरोवर पर रोजाना 10-12 सैंपल भर रही है, जिसकी शाम तक रिपोर्ट आ जाती है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों से लोग अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आ रहे हैं। उन्हें स्वच्छ अच्छी क्वालिटी का भोजन मिले यही प्रयास है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)