खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मैडीकल स्टोरों पर दी दस्तक, मचा हड़कम्प

Edited By Isha, Updated: 18 Dec, 2024 04:51 PM

food and drug administration raided medical stores causing panic

कलायत में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की छापामार कार्रवाई दिन भर जारी रही। जिला औषधि नियंत्रक चेतन वर्मा की अगुवाई में टीम ने अलग-अलग मैडीकल स्टोरों पर दस्तक दी। इस दौरान मैडीकल स्टोर संचालकों में

कलायत: कलायत में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की छापामार कार्रवाई दिन भर जारी रही। जिला औषधि नियंत्रक चेतन वर्मा की अगुवाई में टीम ने अलग-अलग मैडीकल स्टोरों पर दस्तक दी। इस दौरान मैडीकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मचा रहा। कई स्टोर संचालक दुकान पर ताला लटका कर गायब हो गए। कई अपनी-अपनी व्यवस्था बनाने में लगे रहे।

 चेतन वर्मा ने बताया कि ई-निरीक्षण के तहत स्टोरों की जांच की जा रही है। साथ ही दवाओं के रखरखाव, साफ-सफाई व विभागीय दस्तावेजी कार्रवाई के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि आजकल नशा समाज के लिए बड़ी समस्या बना है। इसके निवारण को लेकर विभाग सजग है। इसके मद्देनजर नशे के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। नियमों को दरकिनार कर नशा बेचने व दवाओं के नाम पर खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी।

टीम ने दवा निर्माता कंपनी, दवा तैयार करने की तिथि, एक्सपायर अवधि व अन्य पहलुओंं को लेकर जांच की। दीगर है कि कलायत क्षेत्र में पिछले काफी समय से कुछ दवा स्टोरों को नियमों के खिलाफ चलाने के मामले सामने आते रहे हैं। इन स्टोरों पर जिन्हें पगार पर दवा बेचने के लिए लगाया गया है, उनका मैडीकल से कोई लेना-देना नहीं है। जब भी टीम आती है तो दवा बेचने वाले कर्मी को सफाई कर्मी बना दिया जाता है। समाज सेवी संगठनों ने विभाग के अधिकारियों ने नियमों के खिलाफ कर्मियों की नियुक्ति करने वालों की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने की मांग की है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!