अम्बाला में बनेगा देश का पहला अनोखा साइंस म्यूजियम, एमओयू हुआ साइन

Edited By Isha, Updated: 22 Jun, 2019 06:43 PM

first unique science museum will be built in ambala mou hua sign

अम्बाला में 35 करोड़ की लागत से 5 एकड़ में बनने वाले देश का पहला अनोखा साइंस म्यूजियम अम्बाला में स्थापित होगा । लेटेस्ट टेक्नालॉजी के साथ बनने वाले साइंस म्यूजियम का एमओयू आज अम्बाला में हुआ साइन । साइंस एवं

 

अम्बाला(अमन)- अम्बाला में 35 करोड़ की लागत से 5 एकड़ में बनने वाले देश का पहला अनोखा साइंस म्यूजियम अम्बाला में स्थापित होगा । लेटेस्ट टेक्नालॉजी के साथ बनने वाले साइंस म्यूजियम का एमओयू आज अम्बाला में हुआ साइन । साइंस एवं टेक्नालॉजी विभाग के मंत्री अनिल विज विभाग के ए.सी.एस. अशोक खेमका, और दिल्ली राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डी राम शर्मा की मौजूदगी में अधिकारियों ने इस पर चर्चा के बाद एम.ओ.यू. पर  हस्ताक्षर कर दिए है। 

इसे बनाने में लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत आएगी । इस म्यूजियम को बनाने की जिम्मेवारी राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली को दी गई है । साइंस से जुड़ी सभी लेटेस्ट टेक्नालॉजी से युक्त इस म्यूजियम में क्या कुछ होना चाहिए इसे लेकर दिल्ली विज्ञान केंद्र से आई टीम ने विभाग के मंत्री अनिल विज और आलाधिकारियों को एक प्रेजेंटेशन दिखाई और फिर सरकार के साथ एमओयू को साइन किया । इस दौरान राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली के डायरेक्टर ने बताया कि ये म्यूजियम लेटेस्ट टेक्नालॉजी से बनेगा जिसे अभी तक कहीं औऱ इस्तेमाल नहीं किया गया है , इस साइंस सेंटर में पूरे विश्व मे इस्तेमाल होने वाली टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करके जनता को समर्पित किया जाएगा ।
PunjabKesari
अम्बाला में खुलने वाला ये साइंस म्यूजियम नेशनल हाइवे नंबर एक यानी दिल्ली अमृतसर मार्ग पर होगा लिहाजा यह साइंस म्यूजियम यहां के रहने वाले बाशिंदों के साथ- साथ हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा । साइंस एवं टेक्नॉलिजी विभाग के एसीएस अशोक खेमका की माने तो यह सेंटर तीन साल में बनाकर जनता को समर्पित कर दिया  जाएगा ।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!