Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jul, 2022 12:59 PM

फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में स्थित सेक्टर-24 में रबड़ फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया ...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में स्थित सेक्टर-24 में रबड़ फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि आग पर काबू पाने में लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल लगभग आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पहुंची है जो आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे सब इस्पेक्टर महेंद्र सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग बुझने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)