Edited By Isha, Updated: 02 Sep, 2022 09:45 AM
शहर के एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल किसी भी जानी नुक्सान की खबर सामने नहीं आई है।
चरखी दादरी: शहर के एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल किसी भी जानी नुक्सान की खबर सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार बाढड़ा से झोझू रोड पर टोडी गांव के पास एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। जिस वक्त बस में आग लगी उस समय बस में 15 बच्चे सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची। बस ड्राइवर महिपाल के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी ह। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है।